भागलपुर : नाथनगर प्रखंड के गायत्री प्रज्ञा पीठ साहेबगंज में आज एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी वर्ष 2026 में अखंड ज्योति और वंदनीया माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष के प्रयाज रूप में शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में आयोजित हो रही अध्यात्मिक गतिविधियों के तहत हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कार्यवाहक विकास भारती ने की। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ज्योति कलश रथ यात्रा को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार करना था। कार्यक्रम में प्रखंड के श्रद्धावान कार्यकर्ता, सदस्य और प्रज्ञा पीठ से जुड़े गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शताब्दी वर्ष को सफल और स्मरणीय बनाने के लिए अपने सुझाव और सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम ने क्षेत्र में अध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने का कार्य किया।