


नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार किराना दुकान के सामने खड़ी साइकिल अज्ञात चोर ने गायब कर दिया। मामले को लेकर नवटोलिया वार्ड संख्या 13 निवासी अजित चौधरी पिता स्व सदानंद चौधरी ने बताया कि रविवार की संध्या करीब 06 बजे मधुरापुर में किराना दुकान के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर सामान खरीदने लगा। वही करीब 10 मिनट बाद लौटकर दुकान के बाहर आया तो साइकिल गायब था। आसपास ढूंढने पर भी साइकिल कही नही मिला।

