


गोपालपुर – प्रसूताओं से अवैध वसूली व बिना चिकित्सक की जानकारी के प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को सूई लगाने की शिकायत पर पीएचसी गोपालपुर की तीन ममता स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं को एक महीना के लिए कार्य करने से वंचित रहने का निर्देश दिया गया है.

यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि कई बार शिकायत मिलने पर मौखिक व लिखित हिदायत ममता को प्रसूताओं से अवैध वसूली नहीं करने व इंजक्शन वगैरह नहीं लगाने की निर्देश दिया गया था.

परन्तु इसके बावजूद प्रसूताओं से अवैध वसूली करने व इंजक्शन लगाने की लिखित शिकायत मिलने पर तीन ममता पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्रसूताओं से अवैध वसूली करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस कार्यवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया है.
