


नारायणपुर : ग्राम पंचायत वार्ड 13 में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर केंद्रित आम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया आभास यादव ने की. कार्यक्रम में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, रोशन कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य वन विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना और वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. वन विभाग के अधिकारियों ने पौधों को मवेशियों से बचाने के लिए आवश्यक उपायों और रणनीतियों पर चर्चा की.

