नवगछिया : 11 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे नवगछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नवगछिया जीरो माइल के पास एक कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए साईकिल सवार एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।
नवगछिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में शामिल कार को जप्त किया और वाहन चालक विपिन कुमार (पिता- सिकंदर मंडल, गांव- इंद्रा, थाना- कुर्सेला, जिला- भागलपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में मृतक के पुत्र द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में कांड संख्या 13/25, दिनांक 11.01.25, धारा 281/106 (1) BNS के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।