नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब जल स्रोत के किनारे से भवानीपुर पुलिस ने साठ लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही वहां संचालित शराब भट्टी को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने साठ लीटर देशी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर लिया, जबकि करीब तीस लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है और इस अवैध शराब निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।