भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।
रामबदन सिंह के घर से गाय-गोरु की चोरी
बैजानी राजपूत टोला गांव निवासी रामबदन सिंह के घर के गोहाल से चोर दो गाय और एक गोरु चोरी कर ले गए। इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। रामबदन सिंह ने इस घटना की शिकायत लिखित रूप से बाईपास थाने में दर्ज कराई है
।
पिछली घटनाएं भी अनसुलझी
पिछले महीने बैजानी गांव के रिंकू झा के घर से चोरों ने सुने घर का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये के कैश और अन्य बेशकीमती सामान चोरी कर लिया था। चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में शाम ढलते ही चाय की दुकानों पर चोर, पासर और नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। इस माहौल में किसी भी अपराध को अंजाम देना बेहद आसान हो गया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पर सवाल
चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से लोग नाराज हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाईपास थाना की पुलिस इन चोरों को पकड़ने में सक्षम है या फिर मामले केवल फाइलों तक सीमित रह जाएंगे।