भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट निवासी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के फाइनेंसकर्मी राजीव रंजन शर्मा का अपहरण कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी थी। हालांकि, भागलपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बांका पुलिस के सहयोग से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया।
फिल्मी अंदाज में अपहृत को कराया मुक्त
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपहरणकर्ताओं ने झांसा देकर राजीव रंजन को बिहार-झारखंड सीमा पर बुलाकर अगवा कर लिया था। अपराधियों ने उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपाया और कार में लेकर घूमते रहे। फिरौती की रकम लेने पहुंचे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने परिजन बनकर जाल बिछाया। जैसे ही अपराधियों को शक हुआ, उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 20 किलोमीटर तक पीछा किया। अंततः उनकी गाड़ी एक नहर में फंस गई और अपराधी अपहृत को छोड़कर फरार हो गए।
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद
बांका पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुए।
पहले भी की गई थी अपहरण की कोशिश
सिटी एसपी ने खुलासा किया कि अपराधियों ने एक सप्ताह पहले भी अपहरण की योजना बनाई थी, लेकिन वह विफल रही। पुलिस ने घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।
पुलिस की कार्यवाही की सराहना
भागलपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। प्रेस वार्ता में बांका और भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की।