भागलपुर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण लोक संस्कृति पर आधारित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सैनडिस्क कंपाउंड के इनडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य और लोकनाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। प्रसिद्ध अंगिका गायिका अर्पिता चौधरी ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि भागलपुर, जो अंग क्षेत्र की प्रमुख नगरी है, में इस तरह के कार्यक्रम अंगिका भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और लोक संस्कृति से जुड़ी विविध प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद करते हैं, बल्कि इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी एक सशक्त माध्यम हैं।