भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार भी तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार हाइवा चालक की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।