भागलपुर-खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार गुगली साह का शव लापता होने के छह दिन बाद 12 जनवरी को नदी से बरामद किया गया। शव को भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस में ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों के अनुसार, गुगली साह 6 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के बाद से लापता थे। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। बीते दिन दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने वर्दी देखकर शव की पहचान की।
पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है और चौकीदार की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।