


नवगछिया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए भागलपुर जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 जनवरी 2025 तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड और कम तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर 17 जनवरी तक रोक रहेगी। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं।
प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है। यह आदेश 16 जनवरी से प्रभावी रहेगा।

