नवगछिया : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन आज गुरुवार से होगा. चुनाव पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 16 से 17 जनवरी है. नामांकन फार्म 11 से तीन बजे दिन तक कार्यालय में लिया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 जनवरी तक होगी. जांच के पश्चात वैध अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन 21 जनवरी को किया जायेगा.
नामांकन वापस लेने की तिथि 22 से 23 जनवरी तक है. अभ्यर्थी की अंतिम सूची का प्रकाशन 28 जनवरी, मतदान 22 फरवरी को होगा. अध्यक्ष एक पद, उपाध्यक्ष तीन पद, महासचिव एक पद, संयुक्त सचिव तीन पद, सहायक सचिव तीन पद, कोषाध्यक्ष एक पद, कार्यकारिणी सदस्य सात पद, कार्यकारिणी वरीय सदस्य पांच पद, पुस्ताकालय अध्यक्ष एक पद, अंकेक्षक दो पद, निगरानी समिति के तीन पद पर चुनाव होगा.