नवगछिया : देसी शराब, कट्टा व गोली के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान खरीक थाना के कठेला निवासी आदर्श चौधरी व झंडापुर निवासी चंचल कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कठैला के पास बाइक सवार दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं.
सूचना सत्यापन के लिए जब पुलिस पहुंची तो टोटो पर सवार चार से पांच व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी कट्टा, चार गोली बरामद करने के साथ टोटो जब्त किया. इस संबंध में खरीक थाना में आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया. वहीं देसी शराब भी बरामद किया गया.