नारायणपुर प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के बैनर तले बुधवार को कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय वार्षिक आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का आयोजन बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में हुई है . सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने फसल क्षेत्र का सर्वेक्षण , भूमि उपयोग व फसल विवरणी , नेत्रांकन विधि द्वारा उपज दर ज्ञात करना , द्रुत सर्वेक्षण , फसल बर्बादी प्रतिवेदन सहित अन्य बिंदुओं पर परामर्श दिया है. मौके राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार , अमित कुमार , धीरज कुमार, सौरव गोस्वामी , नोडल कृषि समन्वयक राकेश रौशन , कृषि सलाहकार मृत्युंजय कुमार , दिलीप कुमार , कमल किशोर आदि मौजूद थे.
एक दिवसीय वार्षिक आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर भागलपुर January 16, 2025Tags: Ek divasiya