01 देशी कट्टा, 03 जिंदा ग़ोली बरामद, मोटरसाइकिल जप्त
नवगछिया। इस्माइलपुर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो युवक को हथियार-ग़ोली के साथ गिरफ्तार किया गया। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गिरफ्तार इस्माइलपुर रिंग बांध से सटे नवटोलिया के पास वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को रूकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सड़क किनारे छोड़ भागने लगा जिसे साथ के.
बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने के क्रम में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता निवासी छठु मंडल पिता स्व भूमि मंडल के कमर से 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार दूसरा युवक नागे मंडल उर्फ महेश मंडल पिता रामचलितर मंडल है। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 08/25 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि छठु मंडल, नागे मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनो पर इस्माइलपुर थाना में कई कांड दर्ज हैं।