नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर वार्ड संख्या 11 निवासी नवनीत सिंह ने दबंगों के विरुद्ध मारपीट व फ़ायरींग करने को लेकर भवानीपुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेंदन में गांव के ही गुलटन कुंवर और राजीव कुंवर को अभियूक्त बनाते हुए मारपीट कर जख्मी करने और दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेंदन मिला है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मारपीट व फ़ायरींग करने को लेकर थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 17, 2025Tags: Marpit v