भागलपुर के मौलनाचक रेलवे लाइन के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम पर बातचीत कर भागलपुर बुलाया। आरोपी पति ने उसे बंधक बना लिया, जमकर पिटाई की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बॉयफ्रेंड के पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य फरार है।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद सलमान, जो मुंबई में रहते थे, उन्हें इंस्टाग्राम चैट के जरिए भागलपुर बुलाया गया। यहां उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई और उनके परिवार से फिरौती मांगी गई।
पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तीन घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
मामले में मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद साहिल और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के नायर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस ने पीड़ित युवक और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।