नारायणपुर के भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ मनोहरपुर गांव में हत्याकांड के फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाए गए। यह घटना एक जनवरी को हुई गोलीबारी से जुड़ी है, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल के विवाद को लेकर डब्लू की गोली लगने से मौत हो गई थी और एक महिला घायल हुई थी। इस मामले में भवानीपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने भोजूटोल गांव में गत वर्ष मई में दहेज हत्याकांड के आरोपी आरोपितों के घर भी इश्तिहार चिपकाए हैं। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपितों ने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी।
भवानीपुर थाना पुलिस ने फरार आरोपितों के घर पर चिपकाए इश्तिहार ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार January 18, 2025Tags: Bhawanipur thana