

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में हो रही समस्याओं से अवगत कराया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में मौजूद भवन की जर्जर स्थिति, पानी की समस्या और अन्य परेशानियों को लिखित रूप में शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि विभाग को भेजकर इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।

बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।