


घायल का मायागंज भागलपुर में चल रहा इलाज
नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी पत्रकार पुत्र रौनक राज पिता रविंद्रनाथ ठाकुर ने दबंगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने को लेकर ख़रीक थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार की शाम करीब 06 बजे घर के समीप ही किराना दुकान में खरीददारी के लिए गए थे। वही सड़क पर पूर्व से घात लगाए नरकटिया निवासी अभियूक्त प्रितेश कुमार उर्फ बिट्टू यादव पिता बबलू यादव मुझे जबरण गाली-गलोज करने लगा।

वही विरोध करने पर अभियूक्त प्रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, सिट्टु यादव और राणा कुमार तीनों पिता बबलू यादव, भुत्थी यादव पिता स्व वीरो यादव सभी एकमत होकर मारपीट करने लगा। अभियुक्तों पर आरोप है कि हथियार के बट और लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान हल्ला सुनकर मेरा छोटा भाई आयुष राज मुझे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।

गले से सोने का चकती छीनने का आरोप लगाया है। दोनो का ईलाज मायागंज भागलपुर में चल रहा है। वही केस करने पर जान मारने की धमकी दिया है। लिखा है कि सभी आरोपी दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। मेरे और मेरे परिवार के साथ बड़ी बटना को अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा, आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

