


भागलपुर: फरार वारंटी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जोगसर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार प्रिंस के घर पर पुलिस ने कुर्की कर सामान जप्त किया।
जानकारी के अनुसार, 1994 में वीरेंद्र कुमार प्रिंस के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

इस दौरान प्रिंस की पत्नी ने कहा, “बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस ने हमारे घर पर कुर्की कर दी। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।”
भागलपुर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के तहत घर से कई सामान जप्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार वारंटी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

