


नवगछिया के तेतरी में आयोजित हुआ लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
नवगछिया के तेतरी में आयोजित रीजेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रोमांच से भरपूर रहा। इसमें नवगछिया और तेतरी के बीच फैंसी मैच खेला गया, जिसे तेतरी ने 28 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का शुभारंभ दीप। जलाकर किया गया। तेतरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए। टीम की ओर से रूपेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 143 रनों की तूफानी पारी खेली।

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवगछिया की टीम 132 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि, नवगछिया के बल्लेबाज दिलीप ने भी धुआंधार पारी खेलते हुए 106 रन बनाए। 20 ओवर की पारी में नवगछिया की टीम ने 242 रन बनाए और लक्ष्य से 28 रन दूर रह गई।

मैच के दौरान एक रोमांचक मोड़ तब आया, जब नवगछिया की पारी में सर्प मित्र के नाम से मशहूर दिलीप लगातार चौके-छक्के जड़ रहे थे। इसी बीच तेतरी के कप्तान संतोष सिंह ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया और दिलीप को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। तेतरी के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और जीत को अपने नाम कर लिया।
उद्घाटन और आयोजन:
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, तेतरी निवासी व कांग्रेस नेता संजीव कुमार ने किया। आयोजन में फूड प्लाजा, श्रेयस इन, सोना मैरिज गार्डन के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह, सक्षम ऑटोमोबाइल व रेनू आई केयर के संचालक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

