


बिहपुर रेल थाना में दिया आवेदन
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के कहारपुर निवासी मोहन शर्मा पिता स्व राम चरित्र शर्मा का हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 10 जे ए 4815 रविवार की सुबह करीब 09:50 बजे बिहपुर रेलवे स्टेशन के उत्तर माल गोदाम समीप लाइन नंबर 06 फुट ओवर ब्रिज के नीचे से गायब हो गया। मामले को लेकर मोहन शर्मा ने बिहपुर रेल जीआरपी थाना में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर आवेंदन दिया है। मोहन ने कहा, पड़ोस के राजन शर्मा का मोटरसाइकिल लेकर बिहपुर बाजार ख़रीददारी करने जाने के क्रम में एक संबंधी को बिहपुर स्ट्रेशन पर हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ाया।

मोटरसाइकिल मालगोदाम फुट ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी किया था। करीब 25 मिनट के बाद खरीददारी करके लौटा तो वहां मोटरसाइकिल नही था। लिखा है कि कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 7070946870 से उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि मोटरसाइकिल खगरिया जिला के चकला में है यहां आकर मोटरसाइकिल लेकर जाओ। सुनते ही घबराकर मोहन झंडापुर थाना पहुंचा जहां पुलिस ने रेल थाना सीमा क्षेत्र की बात कहकर बिहपुर जीआरपी थाना भेज दिया। बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा, आवेंदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।

