नवगछिया – गोपालपुर प्रखंड में पटना उच्च न्यायलय के निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जोर -शोर से की जा रही है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि अंतिम मेधा सूची 26 दिसम्बर को जारी कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि स्नातक ग्रेड में 19 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इन पदों पर नियुक्ति हेतु 397 आवेदन प्राप्त हुआ है. बेसिक ग्रेड के कुल 39 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. कुल 2411 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है.
प्राप्त 487 आपत्तियों का निराकरण ऑन लाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रमुख प्रखंड नियोजन समिति के अध्यक्ष, बीडीओ सदस्य सचिव व बीईओ सदस्य सह नोडल पदाधिकारी, उप प्रमुख व जेएसएस सदस्य नियोजन समिति के है. उन्होंने बताया कि पारदर्शी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.