

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने आरसीसी नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने बताया कि विभिन्न वार्डों में लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नाला निर्माण कार्य पूरा किया गया है। आज दो वार्डों में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये की लागत से और भी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद विभूति यादव, संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, विनोद रजक, सुभाष कुमार, रुबी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संवेदक और बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।