


नवगछिया थाना क्षेत्र के छोटी सिमरा में बच्चों के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल महिला की पहचान राजू सिंह की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।

परिजनों ने घायल उषा देवी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। पीड़ित महिला ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर गोतनी गुड़िया देवी, उसका पति रंजीत सिंह और पुत्र कृष्ण कुमार व कन्हैया कुमार ने मिलकर मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया।
महिला ने बताया कि उसका पति घर पर नहीं रहते हैं, वह अपनी सास और बच्चों के साथ रहती है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने नवगछिया थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

