भागलपुर। जिला प्रशासन के आदेश पर भागलपुर नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने कचहरी चौक से स्टेशन चौक तक अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।
अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।