


नवगछिया। सर्वोदय मैदान में आयोजित अरशद अली चैम्पियन्स ट्रॉफी ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन नवगछिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में नारायणपुर को हराकर जीत दर्ज की। नवगछिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए। नवगछिया की ओर से राकेश कुमार ने 11 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

नारायणपुर की गेंदबाजी में मोहम्मद कादिर ने 2 ओवर में 2 विकेट, कादिर अली और सेय्यद अली ने 1-1 विकेट झटके। हसीम ने 31 रन देकर 3 और समीम ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन मुकेश झा ने 42 गेंदों में चार छक्के और छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में नारायणपुर ने छह गेंदों में तीन विकेट खोकर 14 रन बनाए, जिसे नवगछिया ने बिना विकेट खोए 15 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए नारायणपुर टीम के कप्तान मुकेश झा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में टीवीटी के प्रोपराइटर पवन झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ झा उर्फ बैजू राजा, रोहित आनंद शुक्ला और जहाँगीर ने सराहनीय योगदान दिया। मैच में निर्णायक की भूमिका मोहम्मद इबरार और जनार्दन ने निभाई।

