


नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने पड़ोसी मोहम्मद फारुक अली पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी पिछले छह महीने से शादी का वादा कर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था।

युवती के बालिग होने के बाद जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी दहेज की मांग करने लगा और मामले को टालने लगा। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों द्वारा मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी के किसी अन्य जगह शादी करने की आशंका जताने के बाद पीड़िता ने नवगछिया एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।

