


नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के महदंत टोला निवासी बरुण सिंह के पुत्र रूपेश कुमार से ठगों ने दो लाख रुपये देने का झांसा देकर 47 हजार रुपये ठग लिए। रूपेश कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
रूपेश कुमार ने बताया कि वह सुधा डेयरी में दूध बेचते हैं और उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया भवानीपुर में है। सोमवार को जब वह बैंक से 47 हजार रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास दो अज्ञात व्यक्ति उनके पीछे लग गए। ठगों ने रूपेश को दो लाख रुपये का लालच देते हुए कहा कि उनकी ट्रेन छूट रही है और वे जल्द ही रुपये बदलना चाहते हैं।

आरोपियों ने 47 हजार रुपये लेकर बदले में 500 के नोटों की एक गड्डी दी, जिसमें दोनों तरफ सिर्फ दो असली नोट थे और बीच में कागज भरा हुआ था। उन्होंने रूपेश को किसी को रुपये न दिखाने की हिदायत दी, जिससे वह ठगी का शिकार हो गए।
रूपेश के अनुसार, ठग जिंस, टोपी और जैकेट पहने हुए थे। घटना के बाद नवगछिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

