नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना पुलिस ने ठोकर नंबर-04 के पास छापेमारी कर सात अपराधियों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छह-सात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गोपालपुर और संध्या गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठोकर नंबर-04 के पास एक झोपड़ी में छापेमारी की।
पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने संदिग्ध हरकत शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नवटोलिया कांटीधार के राकेश कुमार, बुलचुन मंडल, संजीव कुमार, मनोज मंडल, मुरारी कुमार, कुमारद मंडल और चंदन मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।