भागलपुर : सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार देशभर में आर्द्रभूमियों का भू-सत्यापन (Groundtruthing) किया जाना है। इसी क्रम में बिहार राज्य की 4500 से अधिक आर्द्रभूमियों (2.5 हेक्टेयर से बड़े) का सत्यापन होना है।
इसी संदर्भ में 21 जनवरी 2025 को भागलपुर के अरण्य विहार, सुंदरवन में ARC GIS Survey 123 मोबाइल एप पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में रिसर्च एसोसिएट डॉ. मो. ओसैद आलम और GIS विश्लेषक डॉ. जय कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम में भागलपुर, जमुई और बांका वन प्रमंडलों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनपाल और वनरक्षियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार और वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण के बाद सभी वनकर्मियों को जगतपुर झील आर्द्रभूमि में ARC GIS Survey 123 मोबाइल एप के माध्यम से भू-सत्यापन और टैगिंग का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस. चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।