भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर गांव के समीप मक्के के खेत से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव के गले में दाग के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी छोटे लाल राजपूत के रूप में हुई है।
घटना को लेकर छोटे लाल के पुत्र ने बताया कि वे लोग अपनी नानी के श्राद्ध में भाग लेने के लिए कहलगांव आए थे। इस दौरान नानी के घर में किसी बात को लेकर छोटे लाल का विवाद हो गया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्या किसने और क्यों की, इस संबंध में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।