भागलपुर में राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर लाजपत पार्क मैदान में भव्य राम उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा चावल के आटे और कोयले की राख से प्रभु श्रीराम की भव्य आकृति उकेरी गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम के दौरान अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि “आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि एक वर्ष पूर्व इसी दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हुए थे। इस अवसर पर भागलपुर में यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।”
वहीं, बिहार भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट और नेत्री डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि “आज का दिन सौभाग्यशाली है, जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के आगमन की वर्षगांठ भागलपुर में इतने भव्य तरीके से मनाई गई।
इसके लिए मैं भागलपुर के नागरिकों को धन्यवाद देती हूं।”
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि आठ घंटे के भीतर वेस्ट मटेरियल से प्रभु श्रीराम की एक विशाल आकृति तैयार की गई, जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस अनूठी पहल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।