नवगछिया : जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ने प्रदेश कमेटी और जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. नवगछिया संगठन के चर्चित युवा चेहरा जदयू के पूर्व मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार को पार्टी ने पुनः शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है. ज्ञात हो जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक के तौर रवि कुमार का बेहतरीन कार्यकाल रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के उपरांत पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ मीडिया सेल जिला संयोजक का सम्मान भी रवि कुमार को दिया था
इनके लगन और कर्तव्य निष्ठता को देखते प्रदेश जदयू ने 2021 में मुख्य जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी. रवि कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाक्टर अमरदीप, सांसद अजय मंडल और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार के प्रति आभार जताया है.
मौके पर प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,युवा प्रदेश सचिव जय प्रकाश भारती, शिवशंकर चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिंमांशु भगत, नवीन कुमार निश्छल,रूपक पटेल, विष्णु कुमार, शाहिद राजा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल व अन्य ने बधाई दी है.