नवगछिया। भवानीपुर पुलिस ने टाॅवर लोकेशन के आधार पर गुमशुदा मोबाइल बरामद कर पीड़ित पंकज कुमार को सौंप दिया। पुलिस ने मंगलवार की रात मधुरापुर बिषहरी स्थान के पास से मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत 66 हजार रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी।
वहीं, नारायणपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री और गड्ढा खोदने वाली कटर की चोरी कर ली। इस मामले में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि चोरी गया सामान पीएचईडी विभाग से संबंधित है।
भवानीपुर पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।