नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनाई जा रही मूर्तियों पर प्रशासनिक रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जलीय जीवों की रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अनुमंडलीय पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह ने भवानीपुर थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी (सीओ) नारायणपुर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में मधुरापुर के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने 13 जनवरी को नवगछिया एसडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि नारायणपुर गणेश पथ के निकट धड़ल्ले से पीओपी से सरस्वती मूर्तियों का निर्माण और बिक्री हो रही है, जो पर्यावरण एवं गंगा संरक्षण के नियमों का उल्लंघन है।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने भवानीपुर थाना और अंचल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि सरस्वती पूजा के मद्देनजर मधुरापुर स्थित गणेश पथ के पास बनाए जा रहे प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के निर्माण को रोका जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियों में केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग किया जाता है, जो जल में घुलते नहीं हैं और इससे जलीय जीवों एवं मानव स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए एसडीओ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन की इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को लेकर सख्ती बरती जा रही है।