नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी के फल विक्रेताओं ने हुमेन वेलफेयर क्रेडिट एंड श्रीप्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के संचालक पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। तेतरी निवासी सुकेश ठाकुर, रंजीत साह, विकास साह, पुजारी साह, चमकलाल ठाकुर और मनोज साह ने शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व महदत्तपुर निवासी अभिमन्यु सिंह ने अपनी पत्नी प्रीति देवी के नाम से सोसाइटी की शाखा खोली थी, जिसका संचालन जीरोमाइल से किया जा रहा था। अभिमन्यु सिंह का ससुराल नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर में है, और उसके साले नवीन कुमार सिंह पर भी ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। नवीन कुमार सिंह ग्राहकों से रुपये वसूलने आता था।
आरोप है कि अभिमन्यु सिंह ने तीन एजेंट—तेतरी निवासी दीपक कुमार, जमुनिया के झंटू उर्फ जितेंद्र दास और महदत्तपुर के नवीन कुमार को नियुक्त किया था, जो प्रतिदिन निवेशकों से रकम वसूलते थे। पीड़ितों ने बताया कि एजेंट झंटू दास ने सुकेश ठाकुर से 1,63,000 रुपये, रंजीत साह से 59,200 रुपये, विकास साह से 63,600 रुपये, पुजारी साह से 90,900 रुपये, चमकलाल ठाकुर से 31,200 रुपये, मनोज साह से 72,000 रुपये और शंभू साह से 9,500 रुपये की जमा राशि ली थी। कुल मिलाकर 4,89,400 रुपये की ठगी की गई है।
पीड़ितों ने बताया कि जब उनकी जमा राशि की मेच्योरिटी पूरी हो गई और 30 अगस्त को वे अपना पैसा मांगने पहुंचे, तो एजेंट लगातार बहाना बनाता रहा। जब दबाव बढ़ा, तो एजेंटों ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित फल विक्रेताओं ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।