नवगछिया : रंगरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक ऋण संबंधी मामलों में बैंक और ग्राहकों के बीच सहमती बन जाने की जानकारी दी गयी है.
रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के समय बैंक का एनपीए काफी बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में बैंक से ऋण लेने वाले लोगों को ऋण चुकता करने के लिए शिविर में प्रोत्साहित किया गया.
अंचलाधिकारी ने कहा कि आये दिन भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में रगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष मेहताब खां आदि अन्य भी मौजूद थे.