


नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति शाखा द्वारा बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला के सामने खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जागृति शाखा की महिलाओं ने अपने से मिलकर स्वादिष्ट खिचड़ी बनाई और राहगीरों एवं जरूरतमंदों के बीच वितरण किया। इस मौके पर शाखा सचिव नीतू चिरानियाँ ने कहा की ठंड के मौसम को देखते हुए संस्था के संस्थापक प्रमोद सरार्फ की याद में और 22 जनवरी अयोध्या श्रीराम मंदिर के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। अध्यक्ष रश्मि सरार्फ ने कहा कि जागृति शाखा हमेशा सामाजिक कार्यों में तत्पर रहती है। इस आयोजन मे शाखा अध्यक्ष रश्मि सरार्फ, सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, बीणा सरार्फ, बबीता वर्मा, पूजा रुंगटा, चित्रा टिंबरेवाल, सपना शर्मा, बुलबुल वर्मा आदी उपस्थित थी।

