बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। सिगरेट देने से इनकार करने पर चार बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर उसे खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में थे।
घर में दीवार फांदकर घुसे आरोपी
बुधवार देर रात करीब 1 बजे चार आरोपी महिला के घर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। महिला के इनकार करने पर उन्होंने दरवाजा जोर-जोर से खटखटाना शुरू किया। इस बीच, महिला की बहू और पति पिछले दरवाजे से भाग निकले। लेकिन बुजुर्ग महिला घर में अकेली रह गई।
आरोपियों ने पहले दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, फिर छत के सहारे घर में घुस गए। इसके बाद महिला को खींचते हुए खेत में ले जाकर गैंगरेप किया।
महिला ने बताया- “पैर पकड़कर माफी मांगी, फिर भी नहीं छोड़ा”
पीड़ित महिला ने बताया, “मैंने उनसे पैर पकड़कर माफी मांगी और घर वापस छोड़ने की विनती की। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और मेरे साथ हैवानियत की।”
गांववालों ने नहीं की मदद
महिला ने यह भी बताया कि जब वह चीख-पुकार कर रही थी, तब गांव के किसी व्यक्ति ने मदद नहीं की। आरोपी महिला के साथ मारपीट भी करते रहे।
पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, “बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।”
महिला अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग कर रहे हैं।