भागलपुर समाहरणालय परिसर में कार्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति में कथित धांधली के खिलाफ शिक्षित बेरोजगार संघ ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना में लगभग 500 महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया और बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दास ने बताया कि 2016 में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 2023 में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए, जिसमें अभ्यर्थियों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया।
लेकिन जिलाधिकारी द्वारा केवल 15 आवेदकों को ही पात्र माना गया, जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।