भागलपुर : जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित कर्पूरी रथ अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए रविवार को भागलपुर पहुंचा। इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहन राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिनसे समाज के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
इसी क्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अति पिछड़ा वर्ग के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
भागलपुर में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया, जहां बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। नेताओं ने बताया कि यह यात्रा राज्य के हर जिले में जाकर अति पिछड़ा समाज को जागरूक करेगी और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेगी।