नवगछिया : पुलिस की लगातार दबिश से घबराकर कुख्यात आरोपित सोनवर्षा के चंदन कुंवर ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। चंदन कुंवर बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का रहने वाला है। इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर को मनोरंजन चौधरी कारगिल चौक स्थित अपने बासा पर खेती करने गए थे, जहां कुछ अपराधियों ने रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस घटना को लेकर नवगछिया नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांड अनुसंधान के दौरान पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की कड़ी कार्रवाई और दबाव के कारण फरार कुख्यात अपराधकर्मी चंदन कुंवर ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपित सोनवर्षा के नवली कुंवर और कारे राय के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी है कि यदि दोनों आरोपित शीघ्र न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी।
चंदन कुंवर के खिलाफ नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और जानलेवा हमले के कुल 17 मामले दर्ज हैं। इनमें बिहपुर थाना में हत्या का 1 मामला और जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं। झंडापुर थाना में हत्या का 1 मामला, परवत्ता थाना में हत्या का 1 मामला तथा नवगछिया थाना में लूट का 1 मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर एसपी ने छापेमारी टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।