नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में गुरुवार को मंडल भाजपा के संयोजन में क्षेत्रीय विधायक ई शैलेंद्र की मौजूदगी में पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दू्गां का नारा बुलंद करने वाले व आजाद हिंद फौज के संस्थापक राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी 129वीं जयंती पर याद किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो व संचालन विस संयोजक दिनेश यादव ने किया।
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र ने कहा कि देशप्रेम व राष्ट्रवाद को लेकर नेताजी के विचार वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। हम सबको उनके विचारों को प्रेरणा लेकर राष्ट्र को उन्नति व विकास के रास्ते शिखर तक ले जाना है। इस मौके पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, कुमार गौरव, सौरभ कुमार, विश्वजीत कुमार, लालमोहन, सिंटू, सदानंद मंडल व अजीत चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजुद थे।