गोपालपुर – पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित के लिए लाये गये बिल व किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव किसानों व एनडीए के नेताओं ने सुना.
इस अवसर पर नवगछिया के प्रभारी अभय बर्मन, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अनिल यादव, उप प्रमुख दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि अशोक दादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता अजीत कुमार, नितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गुलाबी, मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, चंदन जायसवाल, रंजीत झा, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक क्रमशः रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुमर, अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी किसान सलाहकार, शोभा कुमारी, प्रभाष कुमार, अमरेश कुमार, अमजद कुमार, रमण कुमार, रजनीश कुमारी, निरोज कुमार कार्यपालक सहायक रंजन कुमार व कृषि सूचना सलाहकार समिति अध्यक्ष सूर्य किशोर दास सहित बडी संख्या में किसानों की मौजूदगी देखी गई.