नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 01 जनवरी 2025 को हुए गोलीबारी कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड में प्रयुक्त अवैध हथियार और खोखा भी बरामद कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व के आपसी विवाद को लेकर हुए इस गोलीबारी में 02 व्यक्ति जख्मी हो गए थे, जबकि 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता मुशो शर्मा के आवेदन पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी थी।
इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू कुमार, पिता अंबिका सिंह, निवासी मनोहरपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना पूर्व के विवाद के कारण घटित की गई थी।
गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी टीम में बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पुनि पवन कुमार सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार, नवगछिया डीआईयू प्रभारी पुअनि अमित कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा।