नवगछिया। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने पुलिस कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का अधिकार लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से अपील की कि वे अपने कार्यक्षेत्र में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि वे अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित रहें।
इस कार्यक्रम में पुलिस कार्यालय के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता फैलाना और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका को समझना था।