नवगछिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थलों पर झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुबह 9:00 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर 8:30 बजे, नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन में 9:30 बजे, अनुमंडल कारा में 9:40 बजे, कृषि उत्पादन बाजार समिति में 10:00 बजे, पुलिस लाइन नवगछिया में 10:20 बजे, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में 10:35 बजे, आदर्श थाना नवगछिया में 10:45 बजे, गोपाल गोशाला नवगछिया में 11:00 बजे तथा नगर परिषद नवगछिया में 11:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व राष्ट्रीय एकता और अखंडता को समर्पित है। इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों का आयोजन गरिमा के साथ किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर देशभक्ति की भावना को प्रकट करें।
समारोह को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।